write about east india company in hindi
Answers
Answer:
The east India Company was started by British in 1600AD
Please FOLLOW
Answer:
आज आपको दुनिया की सबसे ताक़तवर कंपनी की कहानी सुनाते हैं. इस कंपनी का नाम था 'ईस्ट इंडिया कंपनी'. जिसने भारत समेत दुनिया के एक बड़े हिस्से पर लंबे वक़्त तक राज किया. जिसके पास लाखों लोगों की फौज थी. अपनी खुफ़िया एजेंसी थी. जिसके पास टैक्स वसूली का अधिकार था.
आज दुनिया में अरबों-ख़रबों की मल्टीनेशनल कंपनियां हैं, जैसे एप्पल या गूगल. मगर ये सभी कंपनियां ईस्ट इंडिया कंपनी के मुक़ाबले कहीं नहीं ठहरतीं.
ईस्ट इंडिया कंपनी सन 1600 में बनाई गई थी. उस वक़्त ब्रिटेन की महारानी थीं एलिज़ाबेथ प्रथम. जिन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी को एशिया में कारोबार करने की खुली छूट दी थी. मगर वक़्त ने ऐसी करवट ली कि ये कंपनी कारोबार के बजाय सरकार बन बैठी.
एक दौर ऐसा भी था कि ईस्ट इंडिया कंपनी के कब्ज़े में एशिया के तमाम देश थे. इस कंपनी के पास सिंगापुर और पेनांग जैसे बड़े बंदरगाह थे. ईस्ट इंडिया कंपनी ने ही मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों की बुनियाद रखी. ये ब्रिटेन में रोज़गार देने का सबसे बड़ा ज़रिया थी.
mark as branlist