Hindi, asked by nikkimehta473, 6 hours ago

kahani lekhan bhukha siyar in hindi​

Answers

Answered by kaminisaxena372
8

एक बार की बात है, जंगल में अकाल पड़ गया। अनेक पशु पक्षियों को खाने के लाले पड़ गये। एक सियार एक दिन का भूखा था। उसने खाने की थोड़ी-बहुत खोजबीन की लेकिन उसे जब कुछ न मिला तो वह एक पेड़ के नीचे लेट गया। वह आसमान को देखते हुए भोजन किस तिकड़म से पाया जाए, यह सोच रहा था। असल में अभी तक बिना कोई खास प्रयास किये उसे भोजन मिलता रहा था, इसलिए अब जब आसानी से भोजन न मिलने की स्थिति आ गई तो उसे बड़ी चिंता सताने लगी। वह लेटे-लेटे तिकड़में सोचने लगा। कैसे किसी को मूर्ख बनाए और भोजन प्राप्त करे? उसके दिमाग में यह बातें नहीं थीं कि ईमानदारी से मेहनत की जाए और भोजन की प्राप्ति के लिए कोई बढिय़ा तरीका अपनाया जाए।

Answered by Aliraja7860123
13

Explanation:

Answer: कहानी लेखन मुद्दे एक भूका सियार - इधर - उधर भटकना - कुछ न मिळना - हारकर पेड के नीचे बैठना - पेड पर कौए की चोंच मे बोंटि का टुकडा- तरकिब सोचना - रुप-रंग की तारिफ करना - ‛पर तू है गुँगा' कहाणा - कौए को गुस्सा - कहाना , ‛गूँगा तो होगा , मै नही' - बोटि का टुकडा निचे गिरना - सियार का गटक जाना - कौए का पछताना- सिख ।

Similar questions