Hindi, asked by RajgiriYadav3562, 1 year ago

Kahani Lekhan.
Mobile.... Ladka..... Gav.... Safar...
With Title and moral.
In hindi

Answers

Answered by PravinRatta
40

मोबाइल का लत

एक रोहन नाम का लड़का था। वह मूल रूप से रामपुर गांव का रहने वाला था। पढ़ाई के सिलसिले में वह अपने जिले मुख्यालय में रहता था। वहां वह कोचिंग में पढ़ाई करता था।

पढ़ाई के दौरान इसे मोबाइल की जरूरत महसूस हुई। उसने अपने पिता से कहा कि उसे एक मोबाइल चाहिए जिसके मदद से वह आसानी से पढ़ाई कर सके। पिता ने उसे एक मोबाइल फोन खरीद दिया।

नया फोन आने के कारण वह ज्यादातर समय उसमे ही गुजरने लगा। कई बार तो वह मोबाइल फोन में इतना लीन हो जाता की उसे आस पास कि हो रही चीजे पता नहीं चलती।

एक दिन वह शहर से अपने गांव आ रहा था। सफर के दौरान भी वह मोबाइल चला रहा था। लेकिन रोड पार करते समय उसके साथ दुर्घटना हो गई क्योंकि मोबाइल चलाने के कारण इसे सामने से आ रही गाड़ी का पता नहीं चल पाया।

सीख; किसी भी चीज का अत्यधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Answered by bhatiamona
17

मेहनत का सफर ऊँचा

यह मोहन नाम के लड़के की है , जो हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के बहुत छोटे से गाँव में रहता था| वह पढ़ने में बहुत अच्छा था| वह एक गरीब परिवार से था| उस के पिता जी उसे पढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करते थे | पढ़ाई के लिए उसकी सभी जरूरतों को पूरा करते थे| उसके बारहवीं की परीक्षा पास कर ली थी | अब वह मेडिकल की परीक्षा की तैयारी कर रहा था | वह घर पर ही तैयारी करता था| उसके पास इतने पैसे नहीं थे की वह बहार जा के कोचिंग ले सके|    

एक दिन उसने ऑनलाइन तैयारी के बारे में सुना और अपने पिता जी से कहा मुझे मोबाइल ले दो | मोबाइल की सहायता से मैं तैयारी करूंगा| you tube में बहुत सारे वीडियोस होते और भाषण भी जिसकी सहायता से मैं तैयारी कर सकता हूँ| मोहन के पिता जी ने उसकी बात मान ली और मोबाइल ले आए|

मोहन से मोबाइल का प्रयोग बस कल पढ़ाई के लिए किया| अंत में उसकी परीक्षा पास हो गई वह पुरे हिमाचल में मेडिकल की परीक्षा में प्रथम आया और उसका दाखिला अच्छे कॉलेज में हुआ और उसकी आगे की पढ़ाई सरकार ने फ्री कर दी|

शिक्षा : मेहनत हमें हमेशा सफलता प्राप्त होती है , यदि लग्न हो तो कोई भी चीज़ हमें भटका नहीं सकती|  

Similar questions