Kahani Mein mote mote Kis Kaam Ke Hain? kin ke bare mein aur Kyon Kaha gaya hai?
Answers
Answered by
72
Answer:
यह प्रश्न कामचोर कहानी से लिया गया है ,
कहानी में ‘मोटे-मोटे किस काम के हैं’ बच्चों के बारे में कहा गया है क्योंकि वे घर में अपने माता-पिता के कामकाज में जरा सी भी मदद नहीं करते थे तथा दिन भर सारा समय खेलने में निकाल देते थे। इस तरह से ये कामचोर हो गए थे।
उनके पिताजी ने फरमान जारी कर दिया की अब ये बच्चे काम करेंगे ना कि आराम। उनके अनुसार आराम के कारण ही सब मोटे होते जा रहे हैं।
Answered by
21
Explanation:
कहानी में 'मोटे-मोटे किस काम के हैं' बच्चों के बारे में कहा गया है क्योंकि वे घर में अपने माता-पिता के कामकाज में जरा सी भी मदद नहीं करते थे तथा दिन भर सारा समय खेलने में निकाल देते थे। इस तरह से ये कामचोर हो गए थे। उनके पिताजी ने फरमान जारी कर दिया की अब ये बच्चे काम करेंगे ना कि आराम।Jul 29, 2019
Similar questions