Hindi, asked by shivamjangid7218, 9 months ago

कहती है सारी दुनिया जिसे किस्मत
है नाम उसका हकीकत में मेहनत
जो रास्ते खुद अपनी किस्मत, वे कहलाते साहसी,
जो करते ईश्वर से शिकायत, वे कहलाते आलसी।
जो रुक गया, मिट गया उसका नामोनिशान,
जो चलता रहा, अपनी मंजिल को पा गया।
खुशी के हकदार हैं वही, जिसने दुख को सहा,
छोड़कर दामन फूलों का, जिसने कांटो को चुना।
निराशा का अंधकार मिटा कर, आशा का दीप जलाओ,
छोड़ भाग्य की दुहाई, अपनी किस्मत खुद चमकाओ।

(क) हकीकत में किस्मत किसे कहा है?

Answers

Answered by nishka2308
4

हकिकत मे किस्मत को महेनत कहा है।

please mark me as brainlest and follow me please

Similar questions