Hindi, asked by me5tan9jalaijakach, 1 year ago

Kaidi aur kokila kavita ki bhaavarth

Answers

Answered by Chirpy
42

      कैदी और कोकिला आज़ादी से पहले लिखी गई कविता है। इसमें अंग्रेजों का लिखित चित्रण करा गया है। स्वतंत्रता सेनानियों की यातनाओं को प्रदर्शित करने के लिए कवि ने कोयल का सहारा लिया है। कविता में, जेल में बैठा हुआ एक कैदी कोयल को अपना दुःख बता रहा है। उसे अंग्रेजों ने चोर, डाकू और बदमाशों के बीच में डाल रखा है। उसे पेट भरकर खाना खाने को भी नहीं मिलता।

     कवि ने अंग्रेजों के शासन को काला शासन कहा है। वे कहते हैं कि यह वक्त मधुर गीत सुनाने का नहीं है बल्कि आज़ादी के गीत सुनाने का है। कवि, माखनलाल चतुर्वेदी चाहते हैं कि कोयल स्वतन्त्र नभ में जाकर लोगों को गुलामी के विरुद्ध प्रेरित करे।           





Answered by BrainlyQueen01
8
नमस्ते !

आपका उत्तर दिए गए चित्र में है ! यह कविता एक बहुत ही महान लेखक माखनलाल चतुर्वेदी के द्वारा लिखा गया है |

कवि ने इस कविता के माध्यम से बताया है कि आओ मेरे देशवासियों हम सब एकजुट होकर पवित्र भाव से स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े |

___________________

प्रश्न के लिए धन्यवाद !
Attachments:
Similar questions