कक्षा
11वी
समय
विद्यापीठ ज्युनिअर कॉलेज, कोल्हापूर (सन-2020-21)
1 घंटा घटक चाचणी-1
विषय हिदी
गुण-25
कृति. 1.निम्नलिखित पठित गद्यांश पढकर दी लाई सूचना के अनुसार कृतियाँ पूर्ण कीजिए।
दादी ने नरक चौदस के दिन आटे के दीप बनाकर मुख्य द्वार से लेकर हर कमरे की देहरी जगममा दी ली। घर
पकवान की खुशबू से तरबतर था। गुझिया, पपडी,चकली आदि सब कुछ था। मगर दस वर्षीय उषा को तो चॉकलेट और
बंगाली मिठाईयाँ ही पसंद थीं। दादी कहती हैं कि -"तेरे लिए तेरी पसंद की मिठाई ही आएगी। यह सब तो पडोसियो,लाले
रिश्तेदारों,घर आए मेहमानों के लिए है।
आटे के दीपक कंपाउंड की मुडेर पर जलकर सुबह तक बुझ गए थे। उषा जॉगिंण के लिए फ्लैट से नीचे उतरी तो
देखा पूरा कंपाउंड पटाखों के कचरे से भरा हुआ था। उसने देखा,सफाई करने वाला बबन उन दीपों को कचरे के डिब्बे मेज
डाल अपनी जेब में रख रहा था। कृशकाय बबन कंपाउंड में झाडू लगाते हुए हर रोज उसे सलाम करता वा। तुमने दीपक
जेब में क्यों रख लिए?” उषा ने पूछा| "घर जाकर अच्छे से रोककर खा लेगे,अब्दा देवता हैंन । बबन ने खीसे निपोरे।
उषा की आँखें विस्मय से भर उठी। तमाम दावों में भरी प्लेटों में से जरा-सा दूंगने वाले मेहमान और कचरे के
डिब्बे के हवाले प्लेटों का अंबार उसकी आँखों में सैलाब बनकर उमड आया। वह दौडती हुई घर गई। जल्दी-जल्दी पकवानों
से थैली भरी और दौडती हुई एक साँस में सीढ़ियाँ उतर गई. अब वह थी और बबन की कॉपती हवेलियों पर पकवान
की थैली| उषा की आँखों में हजारों दीप जल उठे ओर पकवानों की थैली देख बबन की आँखों में खुशी के आँसू छलक आए।
कृति.1 आकृति पूर्ण कीजिए।
1
1.
दादी ने आटे के दीपों से जगमगा दी-
उषा की पसंद
2.
1
फलैट से नीचे उतरने पर उषा ने देखा
1
2
1
3.
4. उत्तर लिखिए।
1.बबन का शरीर
2बबन आटे के दीपों को इस काम में लाएगा
5.निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलिए।
1मिठाई -
2. खुशी
6. दावत में होनेवाली अन्न की बरबादी पर अपने विचार लिखिए।
कृति.2 निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए।
माँ मेरी बे- वजह रोती है
फोन पर जब भी बात होती है
फोन रखने पर मैं भी रोता हूँ।
सख्त ऊपर से मगर दिल से बहुत नाजुक हैं
चोट लगती है मुझे और वह तड़प उठते हैं
हर पिता में ही कोई माँ भी छुपी होती है।
मेरे आफिस में महीनों से मेरी दिन की शिफट,
तेरे आफिस में महीनों से तेरी रात की शिफट
नन्हें बच्चों को तो टुकड़ों में मिले हैं माँ - बाप|
उगते
सूरज
को सलामी तो सभी देते हैं
डूबते वक्त मगर उसको भुला मत देना
डूबना - उगना तो नजरों का महज धोखा है।
कृति. 1. कारण लिखिए।
1.माँ मेरी आवाज सुनकर रोती है
2.बच्चों को माता - पिता का प्यार टुकड़ों में मिलता है
2.आकृति पूर्ण कीजिए।
2
Answers
Answered by
2
Answer:
ɪᴅᴋ ᴛʜɪs ᴀɴsᴡᴇʀ
Similar questions
English,
1 month ago
Political Science,
1 month ago
Math,
3 months ago
Math,
3 months ago
Computer Science,
9 months ago
Math,
9 months ago