India Languages, asked by aarinimris, 7 months ago

कक्षा 7 के लिये संस्कृत मे पत्र लिखे।
no spamming or your answer will be reported .
i will follow the best one and mark as brainliest. ​

Answers

Answered by phanikotamraja
1

Answer: औपचारिक पत्र

 

1. छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।

 

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

केंद्रीय विद्यालय

कालिंदी विहार, नई दिल्ली।

विषय – छात्रवृत्ति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं ‘ए’ की छात्रा हूँ। मेरे पिता जी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वे विद्यालय के शुल्क तथा अन्य खर्चे का भार उठा पाने में असमर्थ हैं। मैं अपनी पिछली कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करती रही हूँ तथा खेल-कूद व अन्य प्रतियोगिताओं में भी मैंने अनेक पदक प्राप्त किए हैं।

अतः आप से अनुरोध है कि मुझे विद्यालय के छात्रवृत्ति कोष से छात्रवृत्ति प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी।

 

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

नेहा तिवारी

कक्षा-सातवीं ‘ए’

दिनांक…….

Explanation:  Please mark me the brainliest

Similar questions