Hindi, asked by athrav263, 7 months ago

कक्षा छठी
सप्ताह की गतिविधि (विषय- हिन्दी)
कान से न सुन पाने पर आस-पास की दुनिया कैसी लगती होगी |
इस विषय पर 40 से 50 शब्दों में अपने विचार लिखें |​

Answers

Answered by s14768ayogeeta03740
0

मित्रों का उत्तर होता था 'कुछ खास नहीं' यह जवाब सुनकर उन्हें आश्चर्य होता था कि आंखें होते हुए भी वे कुछ नहीं देखते जबकि वह अंधी होते हुए भी सब कुछ देख लेती हैं। कान बंद कर लेने से आसपास की दुनिया बेजान लगती है और ऐसा महसूस होता है कि एक घना सन्नाटा चारों ओर है। ... कान से न सुन पाने पर जीवन बहुत कष्ट में होता होगा।

Similar questions