कक्षा के सभी छात्र पिकनिक पर जाना चाहते हैं।
कक्षा की' सांस्कतिक एवं पर्यटन समिति
सचिव की ओर से पिकनिक पर जाने के लिए
प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखें।
plzz tell in hindi its urgent
Answers
Vikuu9049
23.05.2018
Hindi
Secondary School
+15 pts
Answered
Pradhanacharya ko picnic par jane ki anumati ke liye prathana patra
2
SEE ANSWERS
Log in to add comment
पिकनिक पर जाने के लिए अनुमति के लिए आवेदन पत्र ?
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय - पिकनिक का जाने की अनुमति के लिए प्रार्थना-पत्र।
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं(बी) का छात्र हूं। मैं पूरी क्लास की तरफ़ से आपसे पिकनिक का जाने की अनुमति मांगने जा रहा हूँ | महोदया हम कक्षा दसवीं(बी) कक्षा पिकनिक के लिए तारा देवी जाना चाहते है| तारा देवी जाने के लिए ट्रैक वाला रास्ता है हम सब वंहा जाना चाहते है| हमारे तीन शिक्षक पिकनिक के दौरान हमें मार्गदर्शन करने के लिए सहमत हुए हैं पिकनिक के लिए हमें लगभग 5000 का खर्च आएगा। हम कुल राशि का एक आधा भाग योगदान करने के लिए तैयार हैं। कृपया करके आप हमें जाने की अनुमति दें| हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
xyz
कक्षा: दसवीं(बी)