Hindi, asked by Showman8811, 10 months ago

कक्षा में अनजाने हो गए अभद्र व्यवहार के लिए कक्षा-अध्यापक से क्षमा याचना करते हुए पत्र लिखिए।

Answers

Answered by PravinRatta
88

कक्षा में अनजाने हो गए अभद्र व्यवहार के लिए कक्षा-अध्यापक से क्षमा याचना करते हुए पत्र ऐसे लिखें

कक्षा अध्यापक,

दशम ब,

बी डी पब्लिक स्कूल,

गाजियाबाद

24 मार्च, 2020

विषय: अभद्र व्यवहार के लिए क्षमा पत्र

महोदय,

मैं बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे माफी मांगना चाहता हूं।

कल कक्षा में मैंने जो किया उसके लिए मुझे काफी दुख है और मैं शर्मिंदा भी हूं। कल की गलती मुझसे गलती से हो गई। पारिवारिक समस्या के कारण मैं थोड़ा चिंतित था जिसके कारण मैंने गुस्से में अभद्र व्यवहार कर लिया।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे अभी तक के आचरण को देखते हुए मुझे इस गलती के लिए क्षमा करें। आगे से मैं ऐसी गलती नहीं करूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

अभिषेक कुमार,

दशम ब,

रॉल: 32

Answered by jainmanan815
11

Answer:

hope you like this answer

Explanation:

please mark as brainlist

Attachments:
Similar questions