Hindi, asked by paradocs4722, 9 months ago

अपनी पुरानी साईकिल की बिक्री के लिए 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।

Answers

Answered by PravinRatta
9

पुरानी साईकिल की बिक्री हेतु विज्ञापन निम्नलिखित प्रकार से लिखें

विज्ञापन

24 जनवरी, 2020

बिक्री हेतु साईकिल

आप सभी साथियों को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि मेरे पास हीरो कम्पनी की एक साईकिल है जिसे मैं बेचना चाहता हूं। यह साईकिल मैंने केवल दो वर्ष पहले खरीदी थी। यह हीरो का AA 253 मॉडल है। यह साईकिल ज्यादा नहीं चली है। इसके सभी पार्ट सही हैं तथा साईकिल बिल्कुल दुरुस्त स्थिति में है।

अतः जो भी व्यक्ति इस साईकिल को खरीदने में इच्छुक हैं वह मुझसे मेरे पते पर संपर्क करें। इस साईकिल की कीमत मात्र दो हज़ार होगी।

विमल कुमार श्रीवास्तव,

पंत कॉलोनी,

संत कबीर नगर,

उत्तर प्रदेश

Similar questions