Hindi, asked by nikita2010, 2 months ago

कक्षा मे प्रथम आने के लिए अपने मित्र को एक बधाई पत्र लिखिए।

Answers

Answered by ItzDinu
2

\Huge\bf\maltese{\underline{\green{Answer°᭄}}}\maltese

\implies\large\bf{\underline{\red{VERIFIED✔}}}

मैं तुम्‍हे परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देता हूँ। एवं मुझे तुम्‍से ऐसी ही आशा रहेगी तथा मुझको तुम पर पूरा विश्‍वास है कि तुम इसके बाद भी अध्‍ययन जारी रखोगे एवं इसी प्रकार से कठिन परिश्रम के द्वारा प्रत्‍येक परीक्षा में ऐसे ही उच्‍च सफलता प्राप्‍त करोगे। इससे विद्यालय/संस्‍था एवं पूरे परिवार का गौरव भी बढेगा।

 \boxed{I \:Hope\: it's \:Helpful}

Answered by rakeshraushan852113
4

Answer:

में

मैं तुम्हें परीक्षा में प्रथम आने के लिए बधाई देता हूं एवं मुझे तुमसे ऐसे ही आशा थी और रहेगी मुझे तुम पर पूरा विश्वास है कि तुम अगले बार अध्यन जारी रखोगे एवं इसी प्रकार एक कठिन परीक्षा के द्वारा प्रति एक परीक्षा ऐसे ही सफलता मिलती रहेगी इस विद्यालय और तुम्हारे पूरे परिवार गौरव होगा

और यह आपका उत्तर है कृपया करके धन्यवाद कहे

Similar questions