Hindi, asked by lucky0107198, 17 days ago

कक्षा में प्रथम आने पर भाई द्वारा उपहार पर भेजी गई क्रिकेट किट के लिए धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by nilesh102
2

पत्र लेखन : कक्षा में प्रथम आने पर भाई द्वारा उपहार पर भेजी गई क्रिकेट किट के लिए धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए ।

१४३ विजय अपार्टमेंट,

नई दिल्ली ११०००१,

दिनांक १४ अक्टू २०२१

प्रिय, भाई अजय

भया आपने भेजी हुई क्रिकेट किट मुझे मिल गई है। मुझे यह उपहार बहुत पसंद आया। भया आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपके इस उपहार से में बहुत कुश हूं। आज मेने यह मेरे मित्रों को भी दिखाया मेरे मित्र तो कहने लगे की आज के बाद हम भी तुम्हारी तरही प्रथम क्रमांक लाने की कोशिश करेंगे, ताकि हम भी ऐसे उपहार मिले। आज हम सबने आपने दी हुई क्रिकेट किट से क्रिकेट खेला। वैसे हमारी टीम जीत नहीं पाई लेकिन हम बहुत मजा आया।

मेने दो विकेट ली और ३४ रन बनाए फिर भी हम आज १२ रन से हार गए। वैसे हार जीत तो चलती रहेगी। आप बताओ आप कैसे हो ? माताजी पिताजी कैसे है ? आपको भी बहुत बहुत शुभकामनाए आपका भी चयन आईएएस अधिकारी की तौर पर होगया ना। में आपके और माताजी पीताजीके लिए मिठाई भेज रहा हूं।

आपका लड़का

अ ब क

Learn more :

महाराष्ट्र के प्रमुख अभयारण्य की जानकारी निम्न मुद्दो के आधार पर पत्र लेखन

https://brainly.in/question/48357388

बाढ़ के कारण परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण विद्यालय नहीं आ सके प्रचार महोदय को 3 दिनों का अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

https://brainly.in/question/47376301

Similar questions