Hindi, asked by tailornilofar, 1 month ago

कक्षा में प्रथम नंबर आने पर अपनी शक्तियां मित्रों को अभिनंदन देता हुआ पत्र लिखो इन हिंदी ​

Answers

Answered by hiteshjhajhria
2

Answer:

प्रिय सहेली ममता

सप्रेम नमस्कार।

कल पिताजी का घर से पत्र आया तो मालूम हुआ कि तुम कक्षा 9 में सर्वाधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हो । पिताजी ने लिखा है कि तुम्हारा नाम फोटो सहित स्थानीय समाचार - पत्र में छपा है। मैं तो यह समाचार जानकर इतनी खुश हूं कि जी चाहता है कि मेरे पंख लग जाएं और उडकर तुम्हारे पास पहुंच जाऊं , तुम्हें बधाई दूं और मिठाई भी खिलाऊं। अभी पत्र द्वारा ही हार्दिक बधाई भेजी रहीं हू , जिसे स्वीकार करना । अपनी कुशलता का पत्र लिखना ।

शेष शुभ

तुम्हारी सहेली

रेणुका

Similar questions