Hindi, asked by parminder26, 8 months ago

कक्षा दसवीं
विषय हिंदी
अवधि 2 घंटे कुल अंक:50

1. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़ कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए
,
विकल _विकल उन्मन थे उन्मन
विश्व के निदाघ के सकल जन आए अज्ञात दिशा से अनंत के घन तप्त धरा जलसे फिर शीतल कर दो ।
बादल गरजो ।


क.निदाघ किसे कहते हैं? इस से जनजीवन की क्या दशा हो जाती है?(2)
ख.कवि ने बादल का आह्वान क्यों किया है?(2)
ग विकल_ विकल उन् मन थे उन्मन__ इस पंक्ति में जो ध्वन्यात्मक पैदा हुआ है उसे क्या कहा जाता है?(1)

2) सही विकल्प चुनकर लिखिए
1 'सूर्यकांत त्रिपाठी निराला' की इनमें से कौन सी प्रमुख काव्य रचना है?
क. कामायनी
ख.रस विलास
ग. विनय पत्रिका
घ. कुकुरमुत्ता
2' उत्साह 'कविता मे कौन -सा काव्य गुण है?
क. प्रसाद गुण
ख. माधुर्य गुण
ग. ओज गुण
ग ज्ञेयता''
3 निम्नलिखित में से 'बादल 'का पर्यायवाची नहीं है?
क. पयोद
ख. धाराधर
ग.ताप
घ.अम्बुद
4 नवजीवन वाले किसे कहा गया है?
क. बादल और बिजली को ख. बादल और क‌विको
ग बादल और आम जन को घ.बादल और प्रकृति को

5 कि्न पंक्तियो में मानवीकरण अलंकार नहीं है ?
क. कहीं सांस लेते हो
ख. उड़ने को नभ मे पर -पर कर देते हो
ग.कहीं पड़ी है उर में मंद गंध पुष्पमाल
घ.विकल _विकल उन् मन थे उन्मन ।
6 निराला जी का देहांत किस सन में हुआ?
क 1899
ख1902
ग 1961
घ 1950। ( 6)


3) उत्तर दें।
क) कवि की आख फागुन की सुन्दरता से क्यों हटनहीं हट नहीं रही है?
ख कवि बादल से रिमझिम के स्थान पर 'गरजने 'के लिए कहता है क्यों?

4) सही विकल्प चुन कर लीखिए
1) फादर कामिल बुल्के ने इनमें से किस का अनुवाद किया?
क नीलकंठ
ख रामकथा : उत्पत्ति तथा विकास
ग अंग्रेजी हिंदी शब्दकोश
घ ब्लूबरड़ और बाइबिल
2) फादर का स्वभाव कैसा था?
क झुंझलाहट भरा
ख आत्मीयतापूर्ण
ग उपेक्षा पूर्ण
घ आत्ममुग्ध
3) आसानी से न पचने वाला होता है..
क अकील
ख सकील
ग लज़ीज़
घ नफीस्
4) लेखक यशपाल का प्रसिद्ध उपन्यास जो भारत विभाजन की त्रासदी का दस्तावेज है.....
क गोदान
ख झूठा सच
ग कामायनी
घ राम दरबारी
5) पनियाती का अर्थ है....
क पतली ख रसीली ग लंबी घ सुपाच्य
6) हर मौत दिखाती है जीवन को नई राह ___ इस पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए ।
क मौत बहुत लाभकारी है ख मौत अवश्यंभावी है
ग मृत्यु अंत नहीं प्रारंभ है
घ मृत्यु से दुखी नहीं होना चाहिए ।
7) किस चीज के स्फुरण से स्पष्ट था कि खीरे का रसा स्वादन लिया जा रहा है?
क आंखों से
ख जबड़खों से
ग अंगुलियोसे
घ बाजू से
8) फादर बुल्के की किस शरत का उल्लेख हुआ है?
क संयासी बन कर भारत जाने की
ख सन्यास धारण करने की ग मानव सेवा करने की घअपनी पढ़ाई जारी रखने की ।
9) फादर के शिक्षा केंद्रो का सही विकल्प क्याहै?
क दार्जिलिंग ,कलकता,
प्रयाग,रांची
ख प्रयाग ,इलाहाबाद , पटना कलकत्ता
ग इलाहाबाद , कलकता दार्जिलिंग , प्रयाग
घ प्रयाग, दार्जिलिंग , कलकत्ता दिल्ली


25_30शब्दों में उत्तर दीजिए.....
1) लखनवी अंदाज में लेखक ने किस वर्ग पर कटाक्ष किया है और क्यों ?
2) 'परिमल 'में बुल्के की क्या भूमिका थी?
3) बिना विचार ,घटना और पात्रों के भी क्या कहानी लिखी जा सकती है। लेखक के इस विचार से आप कहां तक सहमत हैं?(6)


कृतिका
6) क. सरकारी व्यवस्था में जॉर्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जोअफरा-तफरी मची है; वह उसकी किस मानसिकता को दर्शाती है?
ख.जॉर्ज पंचम की मूर्ति में नाक नहीं है ____से क्या अभिप्राय है?


व्याकरण

वाच्य का भेद लिखें.......
1) मुझसे वहां नहीं जाया जाएगा ।
2) मैं थकान के कारण आ नहीं सका ।
3) अब और नहीं चला जा सकता।
4) श्री राम द्वारा शिव का धनुष तोड़ा गया।
5) दुकान खोली गई।

निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए........
1) शिकारियों के द्वारा शिकार किया जाता है ।(कतृवाच्य)
2) शाहजहां ने ताजमहल बनवाया ।(कर्मवाच्य)
3) लोग गर्मियों में ठंडे पानी से खूब नहाते हैं ।(भाववाच्य)
4) पक्षी दिनभर आकाश में उड़ते हैं।(भाववाच्य)
5) मुझसे अत्यधिक थकान के कारण चला नहीं जा सकता।( कतृवाच्य)। ( 5)


रचनात्मक कार्य
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए संदेश लिखें ।(5)
या

तैराकी में रजत पदक मिलने पर मित्र को बधाई संदेश लिखे।​

Answers

Answered by 2020Akshat
1

Explanation:

Answer 50 points ka tho hona chahiye

Answered by vishakharaj36
3

Explanation:

ye aapka exam hai kripya aap ise khud Karen

Similar questions