kaki kahani ki brief summary
Answers
Answered by
2
सियारामशरण गुप्त की इस कहानी में बाल मन की विशेषता का सुंदर चित्रण हुआ है श्यामू एक छोटा सा बालक है जिसकी काकी उमा का देहांत हो चुका है। उससे स्थिति को छुपाने का भरसक प्रयास किया जाता है, परंतु सत्य अधिक दिनों तक असत्य के आवरण में ढका नहीं रह पाता । उसे पता चल जाता है कि उसकी काकी राम के घर चली गई है और वह एक दिन पतंग के माध्यम से अपनी काकी को अपने पास ले आने का प्रयास करता है । इस कार्य र्भोला उसका साथी बनता है जो समवयस्क है । वह इस जुगत में वह अपने काका के कुर्ते से पैसे भी ले लेता है। श्यामू सोचता है कि इस पर मोटी रस्सी लगानी है और जवाहर भैया से कहकर काकी नाम की पट्टी लगाई जाएगी तब ही वह पतंग काकी को धरती पर ले आएंगी। दुनियादारी से दूर बालक मन की अभिलाषा का सुंदर चित्रण हुआ है।
Similar questions