Hindi, asked by srivastavaarnav, 1 year ago

Kaki Kahani ki sarthakta batayen krypa karke

Answers

Answered by arpita67
3
काकी' सियारामशरण गुप्‍त की एक प्रसिद्ध कहानी है। कई राज्‍यों की प्राथमिक कक्षाओं की पाठ्यपुस्‍तकों में यह शामिल रही है।

कहानी में एक बच्‍चा अपनी काकी की मृत्‍यु से दुखी है। वह यह नहीं समझता है कि मृत्‍यु क्‍या है। सब उससे कहते हैं कि उसकी काकी आसमान में चली गई है। बच्‍चा अपने भोलेपन में पतंग के माध्‍यम से काकी को वापस लाने की जुगत बनाता है। बालमन किस तरह की कल्‍पना करता है, यह कहानी बहुत अच्‍छे से बताती है।

इस मार्मिक कहानी को स्‍वर दिया है रेडियोसखी ममतासिंह ने। इसे हम यूनुस ख़ान और ममतासिंह के ऑडियो ब्‍लाग 'काफी हाऊस' से साभार दे रहे हैं।


Anonymous: nice
Similar questions