Kaksha me Pratham aane par chote bhai ka Vivah kaisa raha bade bhai sahab Chapter 6 Hindi 10th class course b
Answers
Answered by
4
Explanation:
कक्षा में प्रथम आने पर छोटे भाई को अपने आप ऊपर के अभिमान घमड होने लगा अब छोटे भाई बड़े भाई से नहीं डरते थे वह आजादी से बाहर खेलने जाते थे
Answered by
3
कक्षा में प्रथम आने पर छोटे भाई का व्यवहार कैसा रहा ?
कक्षा में प्रथम आने पर छोटे भाई को अभिमान हो गया ।
- प्रथम आने पर लेखक के व्यवहार में बहुत परिवर्तन आया। उसे अपने आप पर बहुत घमंड होने लगा। उसने बड़े बगदी को आड़े हाथों लेने का निर्णय किया।
- अब उसे बड़े भाई से डर नहीं लगता था। उसका ध्यान पढ़ाई से हटकर खेल कूद में लग गया। उसका व्यवहार ऐसा हो गया जैसे अब उसे कभी पढ़ने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
- वह निडर होकर पूरा दिन खेलने चला जाता।
- उसका यह व्यवहार देख बड़े भाई ने एक दिन उसे बुलाकर समझाया कि एक बार प्रथम अा जाने से तुमने दुनिया नहीं जीत ली।अपना ध्यान खेल कूद से हटाकर पढ़ाई में लगाओ वर्ना बाद में पछताना पड़ेगा।
#SPJ3
और जाने
https://brainly.in/question/1210531
Similar questions