कल्पना चावला पर अनुच्छेद in hindi
about where she lived which school she studies where she was born and etc
please please don't copy from google. please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please
no spam.
Answers
Explanation:
कल्पना चावला का जन्म सन् 1961 में हरियाणा के करनाल शहर में एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था । उनके पिता का नाम श्री बनारसी लाल चावला और माता का नाम संज्योती था । वह अपने परिवार के चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी ।
घर में सब उसे प्यार से मोटो कहते थे । कल्पना की प्रारंभिक पधई लिखाई टैगोर काल निकेतन में हुई । कल्पना जब आठवीं कक्षा में पहुँची तो उसने इंजिनियर बनने की इच्छा प्रकट की । उसकी माँ ने अपनी बेटी की भावनाओ को समझा और आगे बढ़ने में मदद की ।
कल्पना का सर्वाधिक महत्व पूर्ण गुण था – उसकी लगन और जुझारू प्रवर्ती । प्रफुल्ल स्वभाव तथा बढ़ते अनुभव के साथ कल्पना न तो काम करने मे आलसी थी और न असफलता में घबराने वाली थी । धीरे-धीरे निश्चयपूर्वक युवती कल्पना ने स्त्री-पुरुष के भेद-भाव से उपर उठ कर काम किया तथा कक्षा में अकेली छात्रा होने पर भी उसने अपनी अलग छाप छोड़ि । अपनी उच्च शिक्षा के लिये कल्पना ने अमेरिका जाने का मन बना लिया । उसने सदा अपनी महत्वाकांक्षा को मन में सजाए रखा ।
history of kalpana chavala
Explanation:
कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च, 1962 को हरियाणा के करनाल जिले में हुआ था। वह अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला और भारतीय अमेरिकी हैं। ... उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा करनाल के पंजाब के टैगोर स्कूल से की और बाद में पंजाब यूनिवर्सिटी से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।