कल्पना कीजिए कि एक पत्रकार के रूप में आप हरिहर काका के बारे में अपने समाचार पत्र को क्या-क्या बताना चाहेंगे और समाज को उसके उत्तरादायित्व का बोध कैसे कराएंगे?
Answers
हरिहर काका एक वृद्ध व्यक्ति थे। वे निःसंतान थे और विदुर भी थे, इस कारण उनके सारे रिश्तेदार उनकी संपत्ति को हथियाना चाहते थे। यह हमारे समाज की एक विडंबना है कि संपत्ति के लालच में रिश्ते नातों की गरिमा को भूल जाते हैं।
हरिहर काका के भाई कहने को तो उनके भाई थे, लेकिन वास्तव में वह केवल संपत्ति के लोभी ही थे और हरिहर काका द्वारा भाइयों के नाम संपत्ति ना करने पर उनके भाइयों ने उनके साथ बुरा बर्ताव करना शुरू कर दिया। इसके अलावा गांव की ठाकुरबारी के महंत भी उनकी संपत्ति को हथियाना चाहते थे और हरिहर काका द्वारा मना करने पर महंत लोगों ने भी उनके साथ बेहद ही बुरा बर्ताव किया।
हरिहर काका की यह स्थिति को हम समाज के सामने लाना चाहेंगे ताकि समाज कि कई बुजुर्ग जो हरिहर काका जैसी परिस्थिति में रहते हैं, वह सतर्क हो सकें। हरिहर काका की कहानी को समाज के सामने लाने की बेहद आवश्यकता है और उससे सबक लेने की भी जरूरत है, ताकि लोगों में जागरूकता पैदा हो। वे अपने घर के वृद्धों के प्रति संवेदनात्मक व्यवहार करने के लिए विवश हों।
एक पत्रकार के तौर पर हमारा उत्तर दायित्व बनता है कि हमें उन लोगों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, जिन्होंने हरिहर काका के साथ बुरा बर्ताव किया अर्थात हरिहर काका जैसे कोई भी वृद्ध समाज में पाया जाता है और उनके साथ उनके परिवार जन यदि कोई बुरा बर्ताव करते हैं, तो हमें उनकी आवाज उठाकर उनकी स्थिति को समाज के सामने रखना चाहिए, तभी लोग अपने बुजुर्गों का सम्मान करना सीखेंगे और हरिहर काका जैसे लोग सम्मान पूर्वक अपना जीवन बिता सकेंगे।
पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न..
https://brainly.in/question/15026624
हरिहर काका के साथ उनके भाइयों तथा ठाकुरबाड़ी के महंत ने कैसा व्यवहार किया? क्या आप उसे उचित मानते हैं? कारण सहित स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/15034857
हरिहर काका के विरोध में मंहत और पुजारी ही नहीं भाई भी थे। इसका कारण क्या था? हरिहर काका उनकी राय क्यों नहीं मानना चाहते थे। विस्तार से समझाइए।