कल्पना करो की सभी मोबाईल फोन एक साथ काम करना बंद कर दे तो हम अपने संदेश भेजने लिए
किसकी मदद लेंगे, उस समय चिट्ठियों और डाकिए हमारे लिए क्या महत्त्व होगा।
Answers
प्रश्न - कल्पना करो की सभी मोबाईल फोन एक साथ काम करना बंद कर दे तो हम अपने संदेश भेजने लिए किसकी मदद लेंगे, उस समय चिट्ठियों और डाकिए हमारे लिए क्या महत्त्व होगा।
उत्तर - आज का युग वैज्ञानिक का युग है। आज कल बच्चो से लेकर बड़ों तक सब मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने लगे हैं,जिसके चलते हमारे युग मे किसी को चिट्ठियों और डाकिए के महत्व के बारे में पता नहीं है। जितना जल्दी काम एक मोबाइल कर सकता है उसके अपेक्षा डाकिया या चट्टिओ के द्वारा नहीं किया जा सकता, जिससे लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादा करने लगें है। जहां मोबाइल के इतने लाभ है वहीं इसकी बहुत हानिया भी है।
लेकिन कल को अगर फोन का इस्तेमाल बंद हो जाए तो क्या होगा? लोग एक दुसरे से कैसे जुड़ेंगे? क्या करेंगे? किसी एक क्षेत्र की खबर कैसे पहुंचेगी?
अगर इसे सोचे तो हमे बस एक ही जवाब मिलता है कि हम अपनी बातो को लिख के एक इन्सान से दूसरे इन्सान तक पहुंचा सकते हैं।
लोग तब ज्यादा से ज्यादा चिट्ठिया लिखकर, और अपनी बात दूसरो तक पहुंचा पायेंगे। मोबाइल फोन के बंद होने पर लोग एक दुसरे से ज्यादा जुड़ पाएंगे।
मोबाइल फोन आज रिश्तों के बीच एक दरार बनके खड़ा है, इसे कम से कम और अच्छे कामों के लिए ही इस्तेमाल करें जिससे लोग एक दूसरे से ज्यादा जुड़ सकें।
Explanation:
hope it's helpful
please mark me branlist