Hindi, asked by pasaf0fuman, 1 year ago

Kalai khulna ka arth aur vakya

Answers

Answered by bhatiamona
2

कलई खुलना मुहावरे का अर्थ बताओ।

मुहावरा : कलई खुलना

अर्थ : झूठ पकड़ा जाना, भेद खुल जाना।

वाक्य प्रयोग : अशोक सरेआम रिश्वत लेते पकड़ा गया तो उसकी ईमादारी की कलई खुल गई।

आशीष पढ़ाई के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करता था, लेकिन जब परीक्षा में फेल हो गया तो उसके सारे दावों की कलई खुल गई।

व्याख्या :

वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Similar questions