Hindi, asked by ahmedanas5712, 1 year ago

‘कलम का सिपाही’ किस रचनाकार की रचना है ?

Answers

Answered by allthemayurifans
0

Answer:

prem chand munshi us kkown

Answered by jayathakur3939
0

‘कलम का सिपाही’ अमृतराय की रचना है |

"अमृतराय"  प्रसिद्ध उपन्यासकार, निबन्धकार, समीक्षक तथा अनुवादक थे। वे कहानी सम्राट कहे जाने वाले प्रेमचंद के छोटे पुत्र थे। पिता की तरह अमृतराय मूलतः कहानीकार व उपन्यासकार थे। श्रेष्ठ अनुवादक व जीवनीकार के रूप में भी उनकी ख्याति थी। इसके साथ ही एक व्यंग्यकार और समालोचक के रूप में भी वे जाने जाते थे। प्रेमचंद की जीवनी 'कलम का सिपाही' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया था। नाट्य-लेखन में भी सक्रिय रहे। अंग्रेज़ी, बंगला और हिन्दी पर अमृतराय को समान अधिकार प्राप्त था।

कलम का सिपाही’ ‘मुंशी प्रेमचंद’ की जीवनी है। मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य के अनमोल रतन थे। उन्होंने हिंदी साहित्य को ऊंचाइयों के नए शिखर पर पहुंचाया। उनका असली नाम धनपत राय श्रीवास्तव था  वह पहले धनपत राय नाम से लिखते थे और उर्दू में नवाब राय के नाम से भी लिखते थे। बाद में उन्होंने हिंदी में प्रेमचंद नाम से लिखना शुरु किया।

Similar questions