Hindi, asked by manoharmanu505, 8 months ago

निम्नलिखित गद्य-विधाओं में से किसी एक विधा के प्रसिद्ध लेखक का नाम लिखकर उसकी एक कृति का उल्लेख कीजिए—
(1) गद्यगीत, (2) जीवनी, (3) आत्मकथा, (4) यात्रा-साहित्य, (5) गद्य-काव्य, (6) संस्मरण, (7) निबन्ध, (8) रेडियो नाटक, (9) डायरी, (10) नाटक, (11) एकांकी, (12) उपन्यास ।

Answers

Answered by dhairyakh5
1

Answer:

(3)- Atmakatha :-harivansh rai bacchan.....

Answered by bhatiamona
3

निम्नलिखित गद्य विधाओं में से एक ‘यात्रा साहित्य’ गद्य विधा के एक प्रसिद्ध लेखक का नाम ‘राहुल सांकृत्यायन’ है |

राहुल सांकृत्यायन एक प्रसिद्ध कृति का नाम ‘यात्रा के पन्ने’ है राहुल सांकृत्यायन हिंदी के एक प्रमुख और महत्वपूर्ण साहित्यकार रहे हैं। उन्हें हिंदी की यात्रा साहित्य गद्य विधा का पितामह भी कहा जाता है। उन्होंने अनेक यात्राये की और यात्रा साहित्य पर अनेक ग्रंथ लिखे। यात्रा साहित्य पर उनकी कुछ प्रसिद्ध कृतियों के नाम हैं... किन्नर देश की ओर, चीन में क्या देखा, मेरी लद्दाख यात्रा, मेरी तिब्बत यात्रा,  तिब्बत में सवा वर्ष, रूस में पच्चीस माह आदि।

Read more

https://brainly.in/question/14982862

रश्मिरथी' प्रबन्ध काव्य के नामकरण पर प्रकाश डालें​|

Similar questions