Kalpana ki Jayegi aapane barahvin kaksha ke bad Hindi computer course Karke usmein Rakshita prapt kar li hai Delhi Nagar Nigam ke Prathmik Vidyalay Mein Hindi computer dekhte hain aap Hi
Answers
कल्पना करो कि आपने बारहवीं कक्षा के पश्चात हिंदी कंप्यूटर का कोर्स करके उसमें दक्षता प्राप्त कर ली है दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी कंप्यूटर शिक्षक का फॉर्म पता है आप शिक्षा अधिकारी को सहित अपना आवेदन पत्र लिखो
सेवा में,
शिक्षा अधिकारी,
शिक्षा विभाग शिमला,
03-03-2020
विषय: हिंदी कंप्यूटर शिक्षक की स्थिति के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैंने अमर उजाला अख़बार में प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी कंप्यूटर शिक्षक के फॉर्म के विज्ञापन से मुझे इस भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त हुई| मैंने 2020 में बारहवीं कक्षा के पश्चात हिंदी कंप्यूटर का कोर्स करके उसमें दक्षता प्राप्त कर ली है| मैंने कंप्यूटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है| मुझे कंप्यूटर के विषय के बारे में दोनों प्रकार की जानकरी है| मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि मुझे कंप्यूटर विज्ञान के साथ-साथ हिंदी भाषा बहुत अच्छे से आती है| मुझे विश्वास है कि मैं हिंदी में कंप्यूटर का विषय पढ़ा सकता हूँ|
मैं कंप्यूटर विज्ञान के साथ-साथ हिंदी भाषा बहुत अच्छे से आती है| मुझे विश्वास है कि मैं हिंदी में कंप्यूटर कक्षाएं पढ़ा सकता हूँ| मेरा निवेदन है कि आप हिंदी कंप्यूटर शिक्षक के पद के लिए मेरे आवेदन पर विचार करें।
आपके उत्तर का इंतज़ार रहेगा।
धन्यवाद,
कृष्ण,
शिमला|