Hindi, asked by prajapatineha195, 7 months ago

कम्प्यूटर एम एस डांस के किन्हीं पांच आंतरिक कमाण्डों को समझाइए​

Answers

Answered by Radhika029
6

आंतरिक कमांड (internal command)

यह कमांड्स DOS के साथ हमेशा मौजूद रहते है क्योकि यह कमांड बूटिंग के साथ ही स्वतः मेमोरी में स्टोर हो जाते है | यह भी COM प्रोग्राम FILE में संकलित होते है | इसलिए ये कमांड सदैव उपलब्ध होते है जब तक कि क्रियान्वित कर सकते है कुछ आन्तरिक कमांड्स के उदाहरण निम्नलिखित है –MD, DIR, CD, Copy, Type, Rename इत्यादि|

DIR COMMAND:

यह कमांड्स किसी डायरेक्ट्री में फाइल्स और सब-डायरेक्ट्री कि सूची प्रदर्शित करता है | यदि किसी विशेष डायरेक्ट्री की फाइल कि सूची देखना चाहते है |तो dir के साथ डायरेक्ट्री का नाम देते है |

Syntax- C:\>Dir<Directory name>

Ex. – C:\> Dir abc

MD COMMAND (Make Directory)

इस कमांड का उपयोग नयी डायरेक्ट्री बनाने के लिए किये जाता है

Syntax- C:\>MD<Directory name>

Ex. – C:\> MD ABC

CD COMMAND (Change Directory)

इस कमांड का उपयोग डायरेक्ट्री को बदलने के लिए किया जाता है

Syntax- C:\>CD<DIR name>

Ex. – C:\> CD ABC

CD..

इस कमांड का उपयोग डायरेक्ट्री से बाहर जाने लिए किये जाता है

Syntax- C:\> <Dir name><command>

Ex. – C:\> ABC>CD..

C:\>

RD COMMAND (Remove Directory)

इस कमांड का उपयोग Disk में पहले से बनी हुई डायरेक्ट्री को remove करने के लिए किया जाता है|

Syntax- C:\>RD<DIR name>

Ex. – C:\> RD ABC

CLS (Clear Screen Command)

इस command के द्धारा Screen को Clear कर सकते है|

Syntax- C:\>CLS

Ex.- C:\>CLS

COPY COMMAND

इस command के द्धारा हम किसी भी file कि duplicate file बना सकते है|

Syntax 1- C:\>Copy<File Name><New Name>

Syntax 2- C:\> Copy <Path\File Name><Target Drive>

Ex.- C:\> COPY ABC XYZ.

Ex.- C:\> COPY DELHI D:

DEL COMMAND (Delete Command)

इस कमांड का उपयोग File को disk से delete करने के लिए किया जाता है

Syntax- C:\>Del<DIR name>

Ex. – C:\>Del ABC.txt

Similar questions