Hindi, asked by nitinverma4317, 11 months ago

कम्प्यूटर की उपयोगित , पर १५०शब्दों में निबंध लिखें

Answers

Answered by dj43789
3

आज का युग कम्प्यूटर का युग है। कम्प्यूटर कंप्यूटर एक ऐसी स्वचालित प्राणी है जो कैसी भी अव्यवस्था हो व्यवस्था में बदल सकती है जीवन के सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का प्रवेश हो चुका है वर्तमान में क्रिकेट के मैदान में अंपायर कि निर्णायक भूमिका हो यार लाखों-करोड़ों या अरबों की घटनाएं कंप्यूटर पलक झपकते ही हर समस्या का समाधान कर देता है इसके अतिरिक्त आ बैंक रेलवे स्टेशन हाई हवाई अड्डे डाकखाने बड़े-बड़े उद्योग कारखाने व्यवसाय हिसाब-किताब जहां तक के नोट गिनने की मशीन तक कंप्यूटर कृत हो गई है कंप्यूटर में फाइलों के बोझ को कम कर दिया है विश्व के किसी भी कोने के पुस्तकालय में पुस्तकों फिल्म हो या कोई घटना हर जानकारी इंटरनेट पर उपस्थित हो जाती है व्यक्ति के संपर्क बढ़ रहे हैं व्यापार में बढ़ोतरी हो रही है गतिविधियां बढ़ रही है तो अपराधी भी बढ़ रही है मना जीवन जटिल हो जा रहा है ऐसे समय में मानव ही पागल गति को सुव्यवस्थित करने का कार्य कंप्यूटर करता है आज ज्योतिष विद्या भी कंप्यूटर आधारित हो गई है मौसम संबंधी घोषणाएं कंप्यूटर की घटनाओं पर आधारित होती है मेडिकल क्षेत्र में कंप्यूटर जीवन रक्षा कवच बन कर अवतरित हुआ है चिकित्सा भी कंप्यूटर भूमिका निभाता है युद्ध के क्षेत्र में जासूसी करना बम या मिसाइल को सही निशाने पर फिक्र कंप्यूटर द्वारा आसानी से हो पाता है भवन निर्माण के क्षेत्र में जहां नक्शा बनाने में काफी मशक्कत और समय दोनों लगता है वह कंप्यूटर में केवल लंबाई चौड़ाई आदि आखिरी मात्र से कुछ ही मिनट में नक्शा तैयार हो जाता है अतः कहा जा सकता है कंप्यूटर आज के युग की अनिवार्यता है इसके बिना आधुनिक युग की कल्पना भी नहीं की जा सकती किंतु हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि यह एक मशीन है इसका दुरुपयोग या सदुपयोग मानव की प्रवृत्ति पर निर्भर करता है या मानव मस्तिष्क का पर्याय तो नहीं बन सकता क्योंकि इसे मानव ने ही बनाया है

Similar questions