Hindi, asked by ayan200755, 7 months ago

कमलयाली नववर्ष किस त्योहार से आरंभ होता है?

Answers

Answered by arnavwali8
2

Answer:

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नववर्ष का शुभारंभ तथा चैत्री नवरात्र घट स्थापना का मुहूर्त होता है। लगभग तीन से चार वर्षों में इसमें मतभेद उत्पन्न होने का मुख्य आधार यह है कि ग्रह का परिवर्तन तिथि, नक्षत्र, योग, करण का प्रवेश काल भारतीय स्टेंडर्ड टाइम से रहती है जबकि वार का प्रवेश सूर्योदय से संबंधित है। जो कि स्थानानुसार भिन्न-भिन्न रहता है।

नववर्ष का प्रवेश सूर्योदय तिथि व वार से संबंधित है। इस वर्ष प्रतिपदा तिथि दिनांक 7 अप्रैल 08 को प्रातः 6 बजकर 9 मि. तक है। जिन स्थानों पर सूर्योदय सोमवार 7 अप्रैल 08 को 6 बजकर 9 मि. के पूर्व हो रहा है वहाँ पर उदयातिथि अनुसार वर्ष का प्रारंभ 7 अप्रैल 08 को होगा। लेकिन जिन स्थानों पर सूर्योदय 6 बजकर 9 मि. के उपरांत होगा, उन स्थानों पर नववर्ष का प्रारंभ 6 अप्रैल 08 रविवार को होगा क्योंकि 7 अप्रैल 08 को इन स्थानों पर प्रतिपदा तिथि का क्षय हो गया है।

इसलिए अमावस्यायुक्त प्रतिपदा को नववर्ष आरंभ होने का शास्त्रीय सिद्धांत है

Explanation:

hope it helps pls select my answer as the brainliest

Answered by neemagaira12
0

Answer:

I hope this will help you....

plzzz mark me a brilliant and follow me......

Attachments:
Similar questions