Computer Science, asked by asthamkumar8336, 11 months ago

कमपयुटर की उपयोगिता पर निबंद

Answers

Answered by anusoni34
2

Answer:

आधुनिक युग में कंप्यूटर की उपयोगिता और महत्व :-

वर्तमान समय में विभिन्न क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग हो रहा है ।

शिक्षा - वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का बहुत अधिक महत्व है कम्प्यूटर की मदद से छात्र online study कर सकते हैं ।

कई प्रकार के परीक्षाऐं भी Computer की सहायता से अब online होने लगे हैं जिससे समय की काफी बचत होती है और कागज बनाने के लिए पेड़ काटने की आवश्यकता भी नही होती ।

व्यापार - पहले व्यापारिक हिसाब-किताब में काफी मेहनत और समय लगता था लेकिन कम्प्यूटर के उपयोग से अब यह कार्य बहुत ही आसान हो गया है ।

मनोरंजन - कम्प्यूटर मनोरंजन का भी बहुत अच्छा साधन है । कम्प्यूटर पर हम कई प्रकार के games खेल सकते हैं, movies देख सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और समाचार भी पढ़ सकते हैं ।

संचार - कम्प्यूटर उपयोग संचार के साधनों जैसे - हवाईजहाज, ट्रेन आदि में भी किया जाता है । इसके द्वारा हम किसी व्यक्ति से भी संपर्क कर सकते हैं ।

इसके अलावा भी कम्प्यूटर के कई उपयोग हैं और कम्प्यूटर हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका हैं ।

I hope it will help you.

Similar questions