कमरे की छत के नजदीक छोटी खिड़की क्या kahalati
है in hindi
Answers
Answered by
1
कमरे की छत के नजदीक छोटी खिड़की क्या कहलाती है।
रोशनदान
कमरे की छत के नीचे नजदीक की छोटी खिड़की रोशनदान कहलाती है।
यह रोशनदान इसलिए बनाया जाता है, ताकि कमरे के अंदर हवा और रोशनी की रोशनी आती रहे। यह रोशनदान कमरे की छत के नीचे बनाया जाता है और इतनी ऊंचाई पर बनाया जाता है कि इसमें से सामान्य तौर पर खड़े होकर झांक नहीं सकता। इसी कारण यह रोशनदान सामान्य खिड़की से ऊपर और छत के एकदम नीचे बनाया जाता है, ताकि कोई भी सामान्य अवस्था में खड़े होकर झांक नहीं सके और कमरे में रोशनी एवं हवा भी आती रहे।
Similar questions