कमरा संख्या 13 में एक डाक्टर है । अन्य सभी कमरों में आदमी हैं जिनका कोरोना चेकअप करना है। शर्त यह है की डाक्टर को हर कमरे में अवश्य व केवल एक बार ही जांच करके बाहर कमरा संख्या 4 के रास्ते से निकलना है। कमरों के नम्बर लिखते हुए बताये कैसे निकलेगा ?
Answers
इस पहेली में पूरी जानकारी नहीं दी गई है, पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा...
16 कमरों का एक ब्लॉक हैस जिसमें कमरा नंबर 13 एक कोने पर स्थित है और कमरा नंबर 4 दूसरे कोने पर स्थित है। अन्य दो कोनों पर कमरा नंबर 16 और कमरा नंबर 1 स्थित है। डॉक्टर कमरा नंबर 13 में है बाकी सभी 15 कमरों में कोरोना मरीज हैं, जिनका चेकअप करके डॉक्टर को कमरा नंबर चार से बाहर निकलना है। शर्त यह है कि हर कमरे से डॉक्टर केवल एक बार ही गुजरे। किसी भी कमरे से दो बार गुजरने की आवश्यकता नहीं है। सभी कमरे एक दूसरे से सटे हुए हैं और सभी कमरों का दरवाजा एक दूसरे आसपास के घरों में खुलता है कमरा नंबर 13 के दो तरफ कमरा नंबर 9 और कमला नंबर 14 है।
तो इसका उत्तर इस प्रकार होगा...
उत्तर — क्योंकि प्रश्न में दिया गया है कि डॉक्टर को सभी कमरों में उपस्थित मरीजों का चेकअप करते हुए केवल एक बार ही हर कमरे से गुजरना है तो डॉक्टर सबसे पहले 13 नंबर कमरे से अपने कमरे के पास स्थित कमरा नंबर 9 में जाएगा फिर वापस वहां के मरीज का चेकअप करके वहां पर कमरा नंबर 13 में आ जाएगा क्योंकि प्रश्न में यह दिया है कि मरीजों के कमरे से ही केवल एक बार गुजरा जा सकता है, जबकि कमरा नंबर 13 में कोई मरीज नहीं है। केवल डॉक्टर हैस इस तरह वो इस कमरे में दो बार आ-जा सकता है। तो वे सबसे पहले वो कमरा नंबर 9 जाएगा फिर वहां से वापस कमरा नंबर 13 में आयगा और वहाँ से कमरा नंबर 14 में जाएगा कमरा नंबर 14 से कमरा नंबर 10, कमरा नंबर 10 से कमरा नंबर 11, कमरा नंबर 11 से कमरा नंबर 15 तक, कमरा नंबर 15 से कमरा नंबर 16, फिर कमरा नंबर 16 से कमरा नंबर 12, कमरा नंबर 12 से कमरा नंबर 8 तक, फिर 8 से 7, 7 से 6 तक, 6 से 5 तक, कमरा नंबर 5 से 1 तक, 1 से 2 तक, कमरा नंबर 2 से 3 तक और अत में कमरा नंबर 4 के रास्त बाहर निकल जायेगा..
अच्छी तरह समझाने के लिेय एक चित्र संलग्न है......