कन्हेयलाल मिश्र प्रभकर जी के निबन्ध् सनग्रहो के नाम् लिखिए
Answers
Answer:
कन्हैयालाल मिश्र 'प्रभाकर जी के निबंध संग्रहों के नाम हैं - (1) जिंदगी मुस्कुराई (2) बाजे पायलिया के घुँघरू (3) जिंदगी लहलहाई (4) महके आँगन - चहके द्वार।
कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर जी के निबन्ध संग्रहो के नाम लिखिए।
कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर जी के निबंध संग्रहों के नाम इस प्रकार हैं...
- बाजे पायलिया के घुंघरू
- जिंदगी मुस्कुराई
- लेकर क्षण मुस्कुराए
कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर बाजे पायलिया के घुंघरू निबंध संग्रह 1958 में प्रकाशित हुआ जबकि जिंदगी मुस्कुराई 1954 में प्रकाशित हुआ था।
इसके अलावा कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर ने नई पीढ़ी नए विचार, माटी हो गई सोना ,आकाश के तारे-धरती के फूल जैसी कृतियों की रचना की है।
कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर हिंदी के प्रसिद्ध गद्यकार और निबंधकार थे। उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक जीवन से संबंध एक निबंध लिखे। वे ज्ञानोदय नामक पत्रिका का संपादन भी कर चुके हैं।
#SPJ2
Learn more:
कन्हैयालाल मिश्र "प्रभाकर" जी ने प. मदन मोहन मालवीय जी से क्या सीखा
https://brainly.in/question/36040189
जापानी युवक रेल में किसको बैठाने आया था?
1️⃣ माता को
2️⃣ पत्नी को
3️⃣ पिता को
4️⃣ भाई - बहन को
https://brainly.in/question/32414777