Hindi, asked by shivamlanjewar53, 16 days ago

कन्हेयलाल मिश्र प्रभकर जी के निबन्ध् सनग्रहो के नाम् लिखिए​

Answers

Answered by nakabposh41
6

Answer:

कन्हैयालाल मिश्र 'प्रभाकर जी के निबंध संग्रहों के नाम हैं - (1) जिंदगी मुस्कुराई (2) बाजे पायलिया के घुँघरू (3) जिंदगी लहलहाई (4) महके आँगन - चहके द्वार।

Answered by shishir303
0

कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर जी के निबन्ध संग्रहो के नाम लिखिए​।

कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर जी के निबंध संग्रहों के नाम इस प्रकार हैं...

  • बाजे पायलिया के घुंघरू
  • जिंदगी मुस्कुराई
  • लेकर क्षण मुस्कुराए

कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर बाजे पायलिया के घुंघरू निबंध संग्रह 1958 में प्रकाशित हुआ जबकि जिंदगी मुस्कुराई 1954 में प्रकाशित हुआ था।

इसके अलावा कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर ने नई पीढ़ी नए विचार, माटी हो गई सोना ,आकाश के तारे-धरती के फूल जैसी कृतियों की रचना की है।

कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर हिंदी के प्रसिद्ध गद्यकार और निबंधकार थे। उन्होंने  राजनीतिक और सामाजिक जीवन से संबंध एक निबंध लिखे। वे ज्ञानोदय नामक पत्रिका का संपादन भी कर चुके हैं।

#SPJ2

Learn more:

कन्हैयालाल मिश्र "प्रभाकर" जी ने प. मदन मोहन मालवीय जी से क्या सीखा

https://brainly.in/question/36040189

जापानी युवक रेल में किसको बैठाने आया था?

1️⃣ माता को

2️⃣ पत्नी को

3️⃣ पिता को

4️⃣ भाई - बहन को

https://brainly.in/question/32414777

Similar questions