Hindi, asked by blmeenabmd193, 5 months ago

कन्यादान पाठ के आधार पर बताइए कि शिक्षित स्त्रियों के घरेलू में सिमट कर रह जाना कितना न्याय संगत है​

Answers

Answered by rehanak123446
1

कवि ने अपनी इन पंक्तियों में समाज में व्याप्त कुप्रथाओं , महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा , अत्याचार और शोषण की ओर इशारा किया है। आज भी हमारे भारतीय समाज में दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा के कारण बहुओं को बड़ी आसानी से आग के हवाले कर दिया जाता है।

दहेज न लाने पर बहुओं को तरह-तरह की यातनाएं दी जाती हैं। उन पर कई तरह के अत्याचार किए जाते हैं। मारने पीटने के अलावा कई लोग दहेज के लालच में इतने अंधे हो जाते हैं कि बहुओं को आग के हवाले करने में भी नहीं हिचकती है।

कवि समाज में नारी की इसी दुखदाई व सोचनीय स्थिति के बारे में लोगों का ध्यान अपनी कविता के माध्यम से आकर्षित करना चाहते है।

Similar questions