Hindi, asked by sanjeev7275603316, 20 hours ago

कनकटा में समास और समास विग्रह क्या होगा?​

Answers

Answered by p57171526
1

कान को कटवाया हुआ, कर्म तत्पुरुष समास!

Answered by vikasbarman272
0

कनकटा में समास - कर्मधारय समास

  • कनकटा का समास विग्रह - कान को कटवाया हुआ
  • कर्मधारय समास की परिभाषा - वह समास जिसमें एक पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य होता है, कर्मधारय समास कहते हैं l उपमान और उपमेय वाचक भी कर्मधारय समास में आते हैं l
  • उदाहरण : नीलकमल - इसमें पहला शब्द विशेषण और दूसरा शब्द विशेष्य है l
  • समास की परिभाषा - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को हम समास कहते हैं l समास होने के बाद बनने वाले पद को सामासिक पद कहते हैं l
  • समास के प्रकार -
  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. कर्मधारय समास
  4. द्विगु समास
  5. द्वंद्व समास
  6. बहुव्रीहि समास

For more questions

https://brainly.in/question/1173736

https://brainly.in/question/4608362

#SPJ3

Similar questions