kanyadan par vigyapan banana hai .. koi bta do !!!*
Answers
Explanation:
दिल में पीड़ा सी होती है, जब कन्यादान है होता
उन हाथों का क़र्ज़ कोई नहीं चुका सकता
जिन हाथों ने है कन्यादान किया
झोली खाली हो जाती तब
सोने का कोई सिक्का उसे
कभी नहीं भर सकता
खुशियाँ देखकर बेटी की मन हल्का हो जाता
दामाद अगर आ जाये तो भगवान सा है पूजा जाता
चिराग देकर अपने घर का
ख़ुद अँधेरे में हैं बस जाते
समुद्र सा विशाल हृदय है उनका
जो इतना मुश्किल काम हैं कर जाते
लाख ठोकरें खाकर भी वह दरवाजे पर हैं दिखते
उतार कर अपने सर की पगड़ी पैरों पर हैं रख देते
धैर्य ना जाने कितना उनकी रग रग में है बसता
बेटी का घर ना उजड़े बस यही ख्याल दिल में है बसता
देखकर यह हालात मन विचलित सा हो जाता
किसने यह हालात बनाये मन उसे कोसने लग जाता
कन्यादान ना किया हो जिसने
वह क्या जाने पीर पराई
पाल पोसकर बड़ा किया फिर करनी पड़ती है विदाई
देना सीखो इन दिलदारों से
लेना तो सबको है आता
झुकना सीखो इन प्यारों से
झुकाना तो सबको है आता
त्याग और बलिदान की हैं ये मूरत
सौंप दी है तुम्हें प्यारी सी सूरत
सौभाग्यशाली हैं वह,जिन्होंने कन्यादान किया
उनसे अधिक सौभ्यागशाली हैं वह
जिन्होंने कन्यादान लिया
होता है उधार ये ऋण
जो बेटी किसी की हैं ले आते
वो ऋणमुक्त तभी हैं हो सकते
जब कन्या को परिवार में सम्मान मिले
और माता पिता को उनके
बराबरी का हक़ और मान मिले