Hindi, asked by sanketksarda, 1 year ago

Kar chale ha fida Kavita mein dharti ko dhulhan kyu Kaha Gaya hai??

Answers

Answered by vanshikaaax
89
इस कविता में धरती को दुल्हन इसलिए कहा गया है क्योंकि धरती एक दुल्हन के सामान सजी हुई है। जिस प्रकार किसी स्वयंवर में दुल्हन को प्राप्त करने के लिए राजाओं में मुकाबला होता है , उसी प्रकार धरती रूपी दुल्हन की रक्षा करने के लिए भी दुश्मनों से मुकाबला करना होगा।

rupeshwagh85572: hello
rupeshwagh85572: where are you from
Answered by bhatiamona
22

कर चले हम फ़िदा कविता यह  कवि कैफ़ी आज़मी द्वारा लिखी गई है|

इन पंक्तियों में कवि एक वीर सैनिक का अपने देशवासियों को दिए आखरी सन्देश का वर्णन कर रहा है।  कवि कहते हैं कि सैनिक अपने आखिरी सन्देश में कह रहें है कि वो अपने प्राणों को देश हित के लिए न्योछावर कर रहें है ,अब यह देश हम जाते जाते आप देशवासियों को सौंप रहें हैं।

कर चले हम फ़िदा कविता में धरती को दुल्हन इसलिए कहा गया है ,

जिस तरह से दुल्हन को लाल जोड़े में सजाया जाता है उसी तरह सैनिकों ने भी अपने प्राणों का बलिदान देकर धरती को खून से लाल कर दिया है इसीलिए धरती को दुल्हन कहा गया है।

हमारे भारत देश में पारंपरिक तरीके से दुल्हन को लाल चुनरी पहनाई जाती है। कवि को लगता है कि शहीदों के खून से धरती का रंग लाल हो गया है जो इस बात का सूचक है कि मातृभूमि एक दुल्हन की तरह सज गई है , हम तो चल पड़े अब तुम्हारे हवाले यह वतन साथियों |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8595815

वही हैं रक्त, वही है देश, वही साहस है, वही है शांति, वही है शक्ति, वही हम दिव्य आर्य संतान meaning ​

Similar questions