Hindi, asked by Snigdha8638, 11 months ago

‘कर चले हम फिदा’- कविता की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए उसका प्रतिपाद्य अपने शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
46

‘कर चले हम फिदा’ कविता गीत के रूप में फिल्म हकीकत के लिए लिखी गई थी। जो कि 1962 में हुए भारत और चीन के बीच हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनाई गई थी। इस कविता की रचना कैफी आजमी ने की थी। इस कविता के माध्यम से कवि ने 1962 के युद्ध में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों की वीरता और बलिदान को देशवासियों के सामने रखा है। कवि चाहता है कि देश के लोग सैनिकों के बलिदान को समझे और उससे प्रेरणा लें।

“कर चले हम फिदा” कविता में देश के लिए अपनी जान कुर्बान देने वाले कर देने वाले सैनिकों की भावनाओं तकलीफों को व्यक्त किया गया है। इस कविता में सैनिकों के त्याग बलिदान को आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की गई है और कवि अपने इस प्रयास में पूरी तरह सफल रहा है। कविता में एक सैनिक क्या कहना चाहता है, क्या सोचता है, वो युद्ध में किन-किन कठिनाइयों से गुजरता है। विषम परिस्थितियों में कैसे देश की रक्षा करता है। इस कविता में यह संदेश देने की कोशिश की गई है।

पाठ से संबंधित प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें....

https://brainly.in/question/14567224

(ग) 'कर चले हम फ़िदा' कविता में क्या संदेश दिया गया है ?

https://brainly.in/question/15034859

कविता के आलोक में सैनिक के जीवन की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए भाव स्पष्ट कीजिए- ‘राम भी तुम, तुम्हीं लक्ष्मण साथियो।

Answered by rashikathakur
27

Answer:

my writting is not so good bt ya u can understand that

Explanation:

hope it helps u

Attachments:
Similar questions