Hindi, asked by vedika4475, 11 months ago

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए एक दिन तने ने भी कहा था, ज़ड़ ? जड़ तो ज़ड़ ही है जीवन से सदा डरी रही है, और यही है उसका सारा इतिहासकि जमीन में मुँह गड़ाए पड़ी रही है लेकिन मैं जमीन से ऊपर उठा, बाहर निकला, बढ़ा हूँ, मज़बूत बना हूँ, इसी से तो तना हूँ, एक दिन डालों ने भी कहा था, तना? किस बात पर है तना? जहाँ बिठाल दिया गया था वहीं पर है बना प्रगतिशील जगती में तिल-भर नहीं डोला है खाया है, मोटाया है, सहलाया चोला है लेकिन हम तने से फूटी, दिश-दिशा में गयीं ऊपर उठीं, नीचे आयीं हर हवा के लिए दोल बनीं, लहराईं, इसी से तो डाल कहलाई। (पत्तियों ने भी ऐसा ही कुछ कहा , तो....) एक दिन फूलों ने भी कहा था, पत्तियाँ ? पत्तियों ने क्या किया? संख्या के बल पर डालों को छाप लिया, डालों के बल पर ही चल-चपल रही हैं, हवाओं के बल पर ही मचल रही हैं? लेकिन हम अपने से खुले, खिले, फूले हैं- रंग लिए, रस लिए, पराग लिए – हमारी यश-गंध दूर-दूर-दूर फैली है, भ्रमरों ने आकर हमारे गुन गाए हैं, हम पर बौराए हैं ।सब की सुन पाई है, जड़ मुसकाई है ! (क) तने का जड़ को जड़ कहने से क्या अधिप्राय है? 1. मज़बूत है 2. समझदार है 3. मूर्ख है 4. उदास है (ख) डालियों ने तने के अहंकार को क्या कहकर चूर-चूर कर दिया? 1. जड़ नीचे है तो यह ऊपर है 2. यों ही तना रहता है 3. उसका मोटापा हास्यास्पद है 4 प्रगति के पथ पर एक कद़म भी नहीं बढ़ा (ग) पत्तियों के बारे में क्या नहीं कहा गया है ? 1. संख्या के बल से बलवान् है 2. हवाओं के बल पर डोलती हैं 3. डालों के कारण चंचल हैं 4. सबसे बलशाली हैं (घ) फूलों ने अपने लिए क्या नहीं कहा ? 1. हमारे गुणों का प्रचार-प्रसार होता है 2. दूर-दूर तर हमारी प्रशंसा होती है 3. हम हवाओं के बल पर झूमते हैं 4. हमने अपना रूप-स्वरूप खु ही सँवारा है (ङ) जड़ कयों मुसकराई? 1. सबने अपने अहंकार में उसे भुला दिया 2. फूलों ने पत्तियो को भुला दिया 3. पत्तियों ने डालियों को भूला दिया 4. डालियों ने तने को भुला दिया

Answers

Answered by Anonymous
27

दिए गए काव्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर नीचे लिखे गए हैं।

( क ) तने का जड़ को जड़ कहने अभिप्राय है मूर्ख।

अतः सही विकल्प है ( 3.)

(ख) डालियों ने तने के अहंकार को यह कहकर चूर चूर कर दिया कि तना प्रगति के पथ पर एक कदम भी नहीं बढ़ा।

सही विकल्प है (4)

(ग) पत्तियों के बारे में यह नहीं कहा गया कि वे सबसे बलशाली है।

सही विकल्प है ( 4)

( घ) फूलों ने अपने लिए यह नहीं कहा कि हम हवाओं के बल पर झूमते हैं।

सही विकल्प है ( 3)

( ड) जड़ मुस्कुराई क्योंकि सबने अपने अहंकार में उसे भुला दिया।

सही विकल्प है ( 1)

Answered by dikshahans283
6

Answer:

sorry I dont know this answer

sorry for that

Sorry for inconvenience

Similar questions