Hindi, asked by dineshmehra517, 7 months ago

कर का अनेकार्थी शब्द​

Answers

Answered by prafulpandey
23

Answer:

हाथ, किरण, टैक्स, हाथी की सूँड़ इसके अनेकार्थी शब्द है।

Answered by mindfulmaisel
4

'कर' के अनेकार्थी शब्द - किरण, हाथ, सूँड, टैक्स, कार्यादेश

अनेकार्थक या अनेकार्थी शब्द - किसी भी शब्द के अनेकार्थक शब्द ऐसे शब्दों को कहते हैं  जिनके अलग - अलग मतलब या अर्थ निकलते हों। ये शब्द लिखने और उच्चारण में एक से होते हैं। ऐसे शब्दों का किसी वाक्य में प्रयोग होने पर ही उनके उचित अर्थ का पता चलता है।

'कर' के अनेकार्थी शब्द हैं - किरण, हाथ, सूँड, टैक्स (अपनी आमदनी से सरकार को चुकाई जाने वाली राशि) , कार्यादेश (किसी को कोई काम करने का आदेश देने वाला शब्द )

वाक्य में प्रयोग-

१. सूर्य के कर पानी पर पड़ते ही चमक उठते।

२. अतिथि ने अपने कर कमलों से उद्घाटन किया।  

३. हाथी ने अपने कर से पेड़ की तहने तोड़ दी।

४. कर-विभाग की मुस्तैदी देखते ही वो समझ गया कि सरकार सख़्त हो गयी है।

५. चिंटू, ये काम कर!

Similar questions