Hindi, asked by harshitanayak765, 2 months ago

कर्म कारक को संप्रदान कारक कब कहा जाता है​

Answers

Answered by Anonymous
35

Answer:

hii friend

here is your answer

सम्प्रदान कारक

संप्रदान का अर्थ है-देना।

जब वाक्य में किसी को कुछ दिया जाए या किसी के लिए कुछ किया जाए तो वहां पर सम्प्रदान कारक होता है।

सम्प्रदान कारक के विभक्ति चिन्ह के लिए या को हैं।

जब वाक्य में किसी को कुछ दिया जाए या किसी के लिए कुछ किया जाए तो वहां पर सम्प्रदान कारक होता है।

1) माँ बच्चों के लिए खाना लाई।

2) मोहन ने गरीबों को कपड़े दिए।

3) मैं पिता जी के लिए चाय बना रहा हूँ।

4) यह चावल पूजा के लिए हैं।

5) रमेश मेरे लिए कोई उपहार लाया है।

6) भोजन के लिए सब्जी लाओ।

7) बच्चा दूध के लिए रो रहा है।

8) सीमा ने गीता को एक किताब पकड़ाई।

9) अमन ने श्याम को गाड़ी दी।

10) राकेश फूलों को पसंद करता है।

hope it's helps you friend ☺

Similar questions