Hindi, asked by chandraprakashkulora, 5 months ago

कर्मधारय और बहुव्रीहि समास के उदाहरण देते हुए इनका अंतर स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by riyaverma9490
7

Answer:

इन दोनों समासों में अंतर समझने के लिए इनके विग्रह पर ध्यान देना चाहिए। कर्मधारय समास में एक पद विशेषण या उपमान होता है और दूसरा पद विशेष्य या उपमेय होता है। जैसे-‘नीलगगन’ में ‘नील’ विशेषण है तथा ‘गगन’ विशेष्य है। इसी तरह ‘चरणकमल’ में ‘चरण’ उपमेय है और ‘कमल’ उपमान है। अतः ये दोनों उदाहरण कर्मधारय समास के है।

बहुव्रीहि समास में समस्त पद ही किसी संज्ञा के विशेषण का कार्य करता है। जैसे- ‘चक्रधर’ चक्र को धारण करता है जो अर्थात ‘श्रीकृष्ण’।

नीलकंठ- नीला है जो कंठ- (कर्मधारय)

नीलकंठ- नीला है कंठ जिसका अर्थात शिव- (बहुव्रीहि)

Attachments:
Answered by adityaraj3782
1

Explanation:

astronaut has to burn 40 gram of glucose in his body per hour to get the required energy find the amount

Similar questions