करोना काल :आपकी दृष्टि में - paragaph likhiye
Answers
Answered by
1
Answer:
जैसा की हम सब जानते है , कोरोना वायरस ने समस्त दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस ने पहले चीन पर प्रहार किया और देखते ही देखते पूरी दुनिया को अपने पंजो में जकड़ लिया।भारत में 46 लाख के पार कोरोना केसेस हो गए है लेकिन लोग जल्दी ठीक भी हो रहे है। सामाजिक दूरी , कोरोना वायरस से दूर रहने का एकमात्र उपाय है और साथ ही स्वच्छता भी ज़रूरी है। इस साल के शुरुआत से ही हम कोरोना वायरस संकटकाल की विषम परिस्थितियों को झेल रहे है। कई महीनो के लॉकडाउन के कारण , बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। अभी पहले की तरह लोग निर्भय होकर कहीं जा नहीं सकते है। कहीं पर जाने के लिए हमे मास्क, सांइटिज़ेर और ग्लव्स इत्यादि पहनना पड़ता है और लोगो से दूरी बनाये रखनी पड़ती है।
Similar questions