Hindi, asked by sujalgupta2g, 10 months ago

‘करोना’ कहर के कारण हुई लाँकडाउन की स्थिति में आप लोगों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पडा उसकी एक सूची बनाएं और उसका निर्वाण आपने कैसे किया, अपने शब्दों में लिखें- (शब्द सीमा-१३०-१५०)

Answers

Answered by prachinishika
2

Answer:

कोरोना कहर के कारण हुई लॉक डाउन की स्थिति में मैंने निम्नलिखित परेशानियों का सामना किया है:-

1. घर में रहते रहते मेरे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है

2. पढ़ाई पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है जैसे जो हम शिक्षक के सामने पढ़ते हैं वह हमें और अच्छे से स्पष्ट होता है लेकिन जो हम फोन पर पड़ते हैं वह इतने स्पष्ट नहीं होता और इससे हमारी पढ़ाई पर काफी असर पड़ता है

3. दोस्तों से मिलना बंद हो गया है बाहर घूमना फिरना भी बंधु क्या है इस तालाबंदी के कारण हमें इतनी सारी दिक्कतें आई है कि उनकी सूची ही नहीं लेकिन यह कुछ बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण दिखते हैं

Explanation:

मैंने मैंने इन सब ठीक देखो निवारण निम्नलिखित चीज़ों से किया;-

1. घर में बैठे-बैठे हम सुबह सुबह उठकर योगा कर सकते हैं इससे हमारे स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा

2. हमें जो भी प्रश्न समझ नहीं आता वह हम अपने शिक्षकों से कॉल पर पूछ सकते हैं या फिर उनसे उस प्रश्न का हल मांग सकते हैं

3. दोस्तों से मिलना बंद है लेकिन हम उन पर फोन पर बात कर सकते हैं इससे हमें उनकी कमी महसूस नहीं होगी

plz mark me as brainliest

Similar questions