Hindi, asked by vivekraj012345, 13 days ago

करुण रस अथवा वीर रस की परिसभाषा उदाहरण सहित लिखिए​

Answers

Answered by ItzNidhi76
8

Answer:

जहाँ पर पुनः मिलने कि आशा समाप्त हो जाती है करुण रस कहलाता है इसमें निःश्वास, छाती पीटना, रोना, भूमि पर गिरना आदि का भाव व्यक्त होता है। किसी प्रिय व्यक्ति के चिर विरह या मरण से जो शोक उत्पन्न होता है उसे करुण रस कहते है।

Answered by ItzNidhi5
18

Answer:

प्रिय वस्तु या इष्ट वस्तु के नाश से जो क्षोभ होता है, उसे शोक कहते हैं। यही शोक नामक स्थायी भाव ज़ब विभाव, अनुभाव और व्यभिचारी भावों के संयोग से रस रूप में परिणत होता है, उसे करुण रस कहते हैं। अर्ध राति गयी कपि नहि आवा। राम उठाइ अनुज उर लावा ॥

Similar questions