करुण रस क्या होता ह ?
Answers
Answered by
0
बन्धु, स्वजन मित्र आदि का वियोग या विनाश, द्रव्यनाश, अनिष्ट आदि करुण रस (Karun Ras) को जन्म देते हैं।
Answered by
4
करुण रस - जहाँ प्रिय वस्तु के नाश और अनिष्ठ की प्राप्ति से चित्त में विकलता या दुःख उत्पन्न हो, वहाँ 'करुण रस होता है।
उदाहरण-
१. देखि सुदामा की दीन दसा,
करुणा करिके करुणा-निधि रोये।
पानी परात का हाथ छुयो नहिं,
नैनन के जलसों पग धोंये।
२. प्रियपति वह मेरा, प्राण प्यारा कहाँ है ?
दुःख जल निधि डूबी, का सहारा कहाँ है ?
देख
मुख जिसका मैं, आज तक जी सकी हूँ,
वह हृदय हमारा नैन-तारा कहाँ है?
३. अभी तो मुकुट बँधा था माथ,
हुए कल ही हल्दी के हाथ।
खुले भी न थे लाज के बोल,
खिले भी न चुम्बन-शून्य कपील।
हाय ! यहीं रुक गया संसार,
बन गया सिन्दूर भी अंगार।
४. सोक विकल सब रोवहिं रानी।
रूप, सील, बल, नेत्र बखानी॥
करहिं विलाप अनेक प्रकारा।
परहिं भूमि तल बारहिं बारा॥
Similar questions
Environmental Sciences,
8 months ago
Science,
8 months ago
Math,
1 year ago
English,
1 year ago
English,
1 year ago