“कर दिया पुनर्जीवित किसने ,
फिर से पटेल की यादों को ?
सुनकर विपक्ष बगलें झांके ,
जिसके अकाट्य संवादों को ।"
Answers
Answer:
It
Explanation:
Pahle purv pradhanmantri atal Ji ne pradhanmantri Narendra modi ne
कर दिया पुनर्जीवित मोदी ने,
सरदार पटेल की यादों को।
सुनकर विपक्ष बगलें झांके,
उनके अकाट्य संवादों को।।
Explanation:
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की यादों को जीवित करने में अहम भूमिका निभाई है।
सरदार पटेल आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री थे। वह कांग्रेस की प्रथम सरकार में गृह मंत्री थे। उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता था। आजादी के बाद देसी रियासतों के भारत में विलय में सबसे बड़ी अहम भूमिका सरदार पटेल ने ही निभाई थी।
सरदार पटेल जिन्होंने देश के एकीकरण में अभूतपूर्व योगदान दिया था और देशी रियासतों को भारत के झंडे तले लाने में अपने अदम्य साहस और कूटनीति का परिचय दिया था। जिन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता था, उनकी महिमा का वर्णन हमारे इतिहास में उतना नहीं होता, जितना अन्य कांग्रेसी नेताओं का होता है। सरदार पटेल के अनमोल कार्यों को जनता के सामने लाने का कार्य नरेंद्र मोदी ने किया। नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सरदार पटेल के नाम पर संसार की सबसे बड़ी मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ भी बनवाई।