Hindi, asked by shakti6315, 8 months ago

करण कारक तथा अपादान कारक की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए​

Answers

Answered by mundrikabaitha080119
2

Answer:

करन कारक:- जिस साधन से अथवा जिसके द्वारा क्रिया पूरी की जाती है, उस संज्ञा को करण कारक कहते हैं। पहचान:-से, द्वारा।

उधाहरण:-

रहीम गेंद से खेलता है।

आदमी चोर को लाठी द्वारा मारता है।

प्रशांत गाड़ी चलाता है।

अपादान कारक :- जिस संज्ञा अथवा सर्वनाम से किसी वस्तु का अलग होना मालूम चलता हो, उसे अपादान कारक कहते हैं। पहचान:-से (अलग होने के अर्थ में)

उधाहरण:-

हिमालय से गंगा निकलती है।

वृक्ष से पत्ता गिरता है।

राहुल के हाथ से फल गिरता 

Explanation:

mark as brainlist

Similar questions