Hindi, asked by ankitsinghrajputana2, 11 months ago

Karmchari air udyami Mae anter

Answers

Answered by abhaytamang111
1

Answer:

Answer:उद्यमी वो होता है, जो किसी उद्यम पर नियंत्रण रखता है और उद्यम से संबंधित जोखिमों व परिणामों के लिए जिम्मेदार होता है। उद्यमी शब्द अक्सर संस्थापक के पर्याय के रूप में उपयोग होता है। एक फ्रेंच अर्थशास्त्री जिन बपतिस्ते ने उद्यमी के विषय में यह कहा है कि वह व्यक्ति जो एक उद्यम को चलाता है, विशेष रूप से ठेकेदार, जो पूंजी और श्रम के बीच मीडिएटर के रूप में कार्य करता है। वहीं, व्यवसायी एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो व्यापार चलाता है और एक अनौपचारिक व्यापारिक विचार की शुरुआत करता है। एक अच्छा व्यापारी वो होता है, जो व्यवसाय की प्रगति के लिए नए नियमों को विकसित और लागू करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।

hope u got ur answer and plzz mark me as brainliest

Similar questions