Hindi, asked by Priyasimmi, 11 months ago

Kash main Ud sakta essay from 150 to 200 words in Hindi​

Answers

Answered by gokulcgn2000
7

Answer:

hi friend please can you post in english we don't understand any of your words so pls understand

Answered by bhatiamona
28

                            काश में  उड़ सकता

काश में एक पक्षी की तरह उड़ सकता , मैं अपना जीवन अपनी मर्जी से जीता | किसी का गुलाम नहीं बनता और अपने पंखों के साथ उड़ता रहता उड़ता रहता | मैं मनुष्य जीवन की जिम्मेदारियों से छूट कर मज़े से अपना जीवन व्यतीत करता| मनुष्य की तरह मेरी न कोई इच्छाएँ होती , न घर की लड़ाई , मैं सब जगह से आज़ाद हो घूमता | कोई जीवन हो जिस में अपनी आज़ादी होती है उसी जीवन को जीने में बहुत आनन्द आता है|  इसलिए मैं भी पक्षी की तरह आज़ाद जीवन व्यतीत करना चाहता हूँ |  

मैं उड़ता और ऊँचाइयों को छुता | सबसे दूर अपनी मस्ती में रहता है | काश में  उड़ सकता होता  तो मैं बस बेपरवाह आजाद सा होकर आसमान में उड़ता रहता, फिर तो किसी भी वस्तु, व्यक्ति, विचार, आडंबर, समाज की परवाह ना करता , ज़रा भी फिकर ना करता , ना ही बंधनों में बंधना पड़ता, बंधन जो बेवजह मनुष्य को पूरे जीवन रोक कर रखते हैं। संसार की मोह माया से दूर बस अपने में खुश रहता और घूमता आसमान की छूता|  

Similar questions